Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi pdf Download : हनुमान चालीसा हिंदी इंग्लिश
Hanuman Chalisa | हनुमान चालीसा : हनुमान जी के सभी मन्त्रों और श्लोकों में हनुमान चालीसा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. हनुमान जी राम जी के अनन्य भक्त हैं. ऐसी मान्यता है की हनुमान जी अमर हैं. हनुमान जी अपने सूक्ष्म रूप में सदा विचरण करतें रहतें हैं. हनुमान जी सदा अपने भक्तो पर कृपा दृष्टि बनाए रखतें हैं. हनुमान जी को कई नामों से उनके भक्त पुकारतें हैं. उनके कुछ नाम हैं बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, वायुपुत्र आदि. Hanuman Chalisa in Hindi Hanuman Chalisa Written in Hindi हनुमान चालीसा || दोहा || श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि | बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि || बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन-कुमार | बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार || || चौपाई || जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥1॥ राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥2॥ महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥4॥ हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे, काँधे मूँज जनेऊ साजै॥5॥ शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥ विद्याव...