Panchmukhi Hanuman Yantra पंचमुखी हनुमान यंत्र


पंचमुखी हनुमान यन्त्र ( PanchMukhi Hanuman Yantra )  अत्यंत ही शक्तिशाली और प्रभावी यन्त्र है. पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से मनुष्य के समस्त भय का नाश हो जाता है. पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से हनुमान जी अपने भक्त के ऊपर आने वाले सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र को किसी बिस्वस्नीय संस्थान से ही ले. पंचमुखी हनुमान यन्त्र को धारण करने के पूर्व पंचमुखी हनुमान यन्त्र को सिद्ध कर लेना चाहिए.





आप पंचमुखी हनुमान यन्त्र ( PanchMukhi Hanuman Yantra ) को धारण कर सकतें हैं. आप पंचमुखी हनुमान यन्त्र को अपने पूजा घर में भी स्थापित कर सकतें हैं.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र को हो सके तो रोजाना पूजन अवस्य करें. अगर रोजाना पूजन अर्चन संभव नहीं हो तो मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान कवच को अवस्य पूजन करें.





Shri Panchmukhi Hanuman Yantra





श्री पंचमुखी हनुमान यन्त्र ( PanchMukhi Hanuman Yantra ) हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्ति का एक अत्यंत सरल माध्यम है.





श्री पंचमुखी हनुमान यन्त्र को आप धारण भी कर सकतें हैं या फिर पूजा घर में स्थापित भी कर सकतें हैं. श्री पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से मनुष्य के समस्त भय का निवारण हो जाता है. संकटो का सामना करने का आत्मबिस्वास आता है.





श्री पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में शुख शान्ति आती है.





Panchmukhi Hanuman Yantra Benefits





पंचमुखी हनुमान यन्त्र से हनुमान जी की कृपा प्राप्ति होती है. पंचमुखी हनुमान यन्त्र को सिद्ध करने के बाद ही धारण करना चाहिए. पंचमुखी हनुमान यन्त्र को गले में या फिर दाहिने बांह में धारण किया जा सकता है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से व्यक्ति के समस्त भय का नाश होता है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से अकारण लगने वाले भय से मुक्ति मिलती है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से व्यक्ति के आत्मबिस्वास में बृद्धि होती है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से व्यक्ति का रोगों से बचाव होता है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से हनुमान जी अपने भक्त की संकटों से रक्षा करतें हैं.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ सदा बनी रहती है.





Panchmukhi Hanuman Yantra Locket





पंचमुखी हनुमान यन्त्र लॉकेट को किसी बिस्वास्प्राप्त संस्थान से ही खरीदना चाहिए. उसके बाद इसे सिद्ध करना चाहिए. बहुत से संस्थान इसे सिद्ध करने के बाद ही देते हैं.





पंचमुखी हनुमान यन्त्र लॉकेट को मंगलवार को पंचमुखी हनुमान कवच मंत्र से सिद्ध करके धारण करें.





Panchmukhi Hanuman Yantra Image





Panchmukhi Hanuman Yantra
Panchmukhi Hanuman Yantra




Panchmukhi Hanuman Yantra
Panchmukhi Hanuman Yantra




Panchmukhi Hanuman Yantra
पंचमुखी हनुमान यन्त्र




पंचमुखी हनुमान यन्त्र
पंचमुखी हनुमान यन्त्र




निवेदन





पंचमुखी हनुमान यंत्र को पवित्रता से धारण करें. इसे आप पूजा घर में भी स्थापित कर सकतें हैं.





रोजाना या फिर कम से कम मंगलवार को पंचमुखी हनुमान यन्त्र की पूजा स्तुति अवस्य करें.





हनुमान जी पर सम्पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास रखें.





हमने अपनी तरफ से पंचमुखी हनुमान यंत्र से सम्बंधित इस पोस्ट के प्रकाशन में सम्पूर्ण सावधानी राखी है. फिर भी अगर कहीं कोई त्रुटी आप सबको नजर आये. तो कृपया हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.





पंचमुखी हनुमान यंत्र से होने वाले लाभ सम्पूर्ण रूप से धार्मिक ग्रंथों, और इन्टरनेट पर उपलब्द्ध सामग्री पर आधारित है.





आप सबसे निवेदन है की कृपया हनुमान जी सम्बंधित इस इस साईट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें.





Aarti Sangrah / आरती संग्रह





चालीसा संग्रह





हनुमान चालीसा के टोटके





हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ के साथ





हनुमान जी को बुलाने वाला महामंत्र





Hanuman Chalisa Lyrics


Comments

  1. पंचमुखी हनुमान यंत्र किस धातु का बना हुआ होता है।
    क्या इसको सिद्ध करना पड़ता है।
    जो यंत्र दिखता है उस मात्रा मे दिखाई देता है
    इसको धारण करने का क्या उपाय है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Hanuman Chalisa English Lyrics With Meaning and PDF Download

Hanuman Yantra : हनुमान यन्त्र से पायें समस्त कष्टों और रोगों से छुटकारा

Hanuman Chalisa ke Totke : हनुमान चालीसा के चमत्कारी टोटके